The Union Cabinet met on Thursday under Prime Minister Narendra Modi. Union Minister Prakash Javadekar informed the cabinet decisions in the press conference. The cabinet decided to increase the price of ethanol. New ethanol rates have been fixed for 2021-21, which will now be up to Rs 62.65 per liter.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. कैबिनेट ने एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया. 2021-21 के लिए इथेनॉल के नए रेट तय किए गए हैं, जो कि अब 62.65 रुपये प्रति लीटर तक होगा.
#ModiCabinet #EthanolPrice #oneindiahindi